खुशियों की तलाश भाग 16
ऋषभ सबकी माँ को अपनी माँ मानता था..!! प्रेम की इंतिहान देखिये उसकी...!! और आज उसकी माँ नहीं थी..!! #खुशियों_की_तलाश #सुमन_स्मृति #भाग 16 ऋषभ की माँ के आकस्मिक निधन के पश्चात ऋषभ अकेला पड़ गया था, अब उसको खाना खिलाने वाले हाथ भी न थे, और न ही हाथ बांधकर मारने वाले हाथ..!! ऋषभ के पिता भी पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे तो जो उनका साथ छोड़कर गयी उनकी पत्नी थी , उन्होंने अपने प्रेमी को देखा था, वो अब उनकी दुनिया मे नहीं थी..!! लेकिन दूसरा प्रेम उनका बेटा भी था, वो चाहते तो अपना गम अपने बेटे के साथ बांट सकते थे लेकिन उन्होंने अपना दुःख नहीं बांटा..!! ऋषभ उनके दुःख को समझ सकता था, पर ऋषभ के दुःख को समझने वाला कोई नहीं था...ऋषभ के सिर से साया उठ गया था माँ की ममता के आँचल का..!! भाई रात में लौटा, उसने भी आते ही सबसे पहले माँ की अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू कर दी...बीमार तो थे वो भी, पर पहले जिम्मेदारी उसके बाद शरीर देखता था वो..!! उसने भी जिम्मेदारी पूर्वक सारे काम काज में लग गया, जैसे ऋषभ की दवाईयाँ लाना, अपनी पत्नी के लिए दवाएँ लाना, मां की तेरहवीं के लिए संसाधन जुटाना क्योंकि ऋषभ को ...