Fast Food
#fastfood
ये तुम खा लो, मैं तुम्हारा वाला खा लेता हूँ..!!
नहीं नहीं नहीं...मैं अपना खाऊँगी..!!
अरे झूठा खाने से प्यार बढ़ता है...!!
वो सब कहने की बात है... मेरा पेट तो नहीं भरता है..!!
और न ही मुझे शेयर करने की आदत है..!!
अब प्यार बढ़े चाहे न बढ़े..!!
ऐसी नोक झोंक हर भाई बहन, हर दोस्त, हर रिश्ते में होती है...बहुत कम ऐसे लोग होते है...जो अपना निवाला दूसरों के सामने पेश करते है..!!
जिंदगी के सफर में ऐसे चलना भी एक नाम याद में छोड़ जाता है..!!
कि वो ऐसी थी, वो वैसी थी...
© Nikhil S Yuva
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है, आशा करते है कि आपको हमारे लेख पसन्द आ रहे है तो कृपया इस ब्लॉग को शेयर करें।