जीवन जीने की आस
जीवन अकेला बहुत आसान है,
सामाजिक बोझ के तले बहुत मुश्किल..!!
"सोचो ईश्वर हमें कैसे पालता होगा..!!
हर मुश्किल वो कैसे टालता होगा..!!
कोई न कोई ख़ास बात तो होगी तुममे..!!
इसीलिए तो ये बोझ ईश्वर तुम पर डालता होगा..!!"
मेरे प्रिय सभी मानवों,
आप यदि आज किसी उलझन में तो,
जरूर ईश्वर आपको सुलझाने का प्रयास कर रहा है..!!
तो हिम्मत हारकर गलत राह पर नहीं जाना है..!!
ईश्वर के बनाये सदमार्ग पर ही चलना है..!!
वो भी रक्त की आख़िरी बून्द तक..!!
© निखिल स्वतंत्र युवा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है, आशा करते है कि आपको हमारे लेख पसन्द आ रहे है तो कृपया इस ब्लॉग को शेयर करें।